झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया जुगीतूपा पंचायत का दौरा लोगों की समस्याएं सुनी, दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिकपूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया जुगीतूपा पंचायत का दौरा लोगों की समस्याएं सुनी, दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया जुगीतूपा पंचायत का दौरा लोगों की समस्याएं सुनी, दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक

आज पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने चाकुलिया प्रखंड के जुगीतूपा पंचायत का दौरा करते हुए ग्रामीणों के साथ मिले तथा समस्याएं सुनी तथा समाजसेवी बद्यनाथ माहली के के आग्रह पर मालकुंडी निवासी प्राणकृष्ण महतो तथा रेनटा मांडी जो जन्म से पूर्ण रूप से देख पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर दोनों को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया। स्मार्ट स्टिक मिलने से अब उनका जीवन आसान बनेगा और वे छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो सकेंगे। दोनों ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे कभी भी भूला नहीं जा सकता है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मंजू रानी महतो, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमल माहली, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेन्दु महतो, रामपद महतो, लखींदर कपाट, सुशांत नायक, वद्यनाथ माहली, मीनाज अक्तर, कुना महतो, निसीत मण्डल, कल्पना महलि, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से पूर्णेन्दु पात्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।