झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया घाटशिला का दौरा, सुनी लोगों की समस्याएं, किया त्रिपाल और बैसाखी का वितरण

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया घाटशिला का दौरा, सुनी लोगों की समस्याएं, किया त्रिपाल और बैसाखी का वितरण

आज पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने घाटशिला का दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। श्री षाड़ंगी ने समाजसेवी हीरा सिंह के आग्रह पर मऊभण्डार बी ब्लॉक निवासी चाय विक्रेता भीसम रेवानी को तिरपाल दी। दो दिन पूर्व आंधी तूफान में उनके चाय की दुकान का ऊपर वाला छत उड़ गया था।
किताडीह के निवासी बिस्वनाथ पात्रा बाइक से एक्सीडेंट होने जाने के कारण एक वर्ष से घर में रहते थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे। उन्हें नाम्या स्माइल फाउंडेशन के तरफ से वैशाखी मुहैया कराई गई।
त्रिपाल तथा बैसाखी मिलने से अब उन लोगों का जीवन आसान बनेगा। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। सभी ने पूर्व विधायक और नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है।

इस दौरे के क्रम में उत्तरी मऊभंडार पंचायत के मुखिया हीरा मुर्मू, रूपेश दुबे, मनोज सिंह, महेश, सूरज दुर्गा चरण, प्रदीप पात्रा, पवन पात्रा, सुशांत पात्रा, संजय पात्रा,आजाद बेरा, हीरा सिंह, अजय राज, अनिल और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।