पोटका विधानसभा अंतर्गत बागबेड़ा के रामनगर में दो वर्षों से अधिक समय से बंद पड़े जलमीनार के मरम्मती का कार्य प्रारंभ हो गया है। यह प्रगति भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के बाद देखने को मिला। बीते बुधवार को बागबेड़ा के माई दरबार सेवा संघ और रामनगर फैंस क्लब से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर कुणाल षाड़ंगी ने ट्विटर पर इस मामले को उठाया था। बताया था कि कैसे लाखों रुपये की लागत से निर्मित जलमीनार वर्षों से बंद पड़ी है। रखरखाव और मरम्मती के अभाव में स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो रहा। सैकड़ों घर टैंकर द्वारा जलापूर्ति पर आश्रित हो गये हैं। इस मामले में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मामलों के मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित जिला उपायुक्त सूरज कुमार से लोगों की असुविधा के समाधान को लेकर अविलंब पहल करने का आग्रह किया था। कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट के बाद जिला उपायुक्त ने आश्वस्त किया था कि मामले में शीघ्र उचित पहल सुनिश्चित करते हुए रामनगर के लोगों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जायेगी। शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता सहित अन्य अधिकारियों ने जल मीनार का निरीक्षण किया था। इसके बाद शनिवार सुबह से मरम्मती का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिला प्रशासन के इस सक्रिय पहल से स्थानीय लोगों में संतोष व्याप्त है। शनिवार को रामनगर फैंस क्लब के सदस्य संजीत साहू, संजय कुमार, राजा बड़कू, दीपक तिवारी, पिंटू राजा, राजू कुंदन, अविनाश कुमार, संजय रजक सहित अन्य ने चल रहे मरम्मती कार्य का निरीक्षण करते हुए जिला प्रशासन और विशेष रूप से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है।
सम्बंधित समाचार
भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाज सेवी संस्था इप्टा के छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री झारखंड चंम्पाई सोरेन से मिलकर इप्टा संदेश नामक पुस्तक भेंट किया
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू