झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के प्रति शोक संवेदना

बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी, विद्वान राजनेता भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन की सूचना से मर्माहत हूँ। उनका जाना एक युग की समाप्ति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। साथ ही उनके परिजनों और शुभचिंतकों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे। मेरे प्रति उनका स्नेह अविस्मरणीय है। रविंद्र भवन का शिलान्यास करने वे रांची आए थे, तब मुझे उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। उनके साथ बिताए हुए पल मुझे सदैव याद रहेंगे। वह हमेशा कहते थे की सत्ता मिलने पर गरीब और जरूरतमंद की सेवा ही उसका एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उनका यूं चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, लेकिन उनकी सीख हमेशा मेरे साथ रहेगी।

– रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री।