पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास को सेनेटाइज किया गया. एक दिन पहले गुरुवार को गुरुजी के आवास से 11 कोरोना मरीज मिले थे.
रांची: राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास से गुरुवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे आवासीय परिसर का सेनेटाइज करवाया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने पूरे आवासीय परिसर का सेनेटाइजेशन किया.
दरअसल, झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजधानी रांची का कोई भी ऐसा इलाका नहीं बचा है, जहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज न मिला हो. जिन इलाकों से कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं उन इलाकों में नगर निगम की ओर से सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर शिबू सोरेन के आवास पर भी सेनेटाइजेशन किया गया.
बता दें कि झारखंड में कोरोना का कहर जारी है और अब तक 15000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं, जिसमें लगभग 9000 सक्रिय केस हैं, जबकि 6000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 145 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर जिला बार संघ में नए कोर्ट परिसर और पुराने कोर्ट परिसर में हनुमान महोत्सव का कार्यक्रम किया गया
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण