झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का पार्थिव शरीर रांची पहुंच गया है. रांची एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सहित कई नेताओं और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. रांची जिला बल और जैप के जवानों ने सजल चक्रवर्ती के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
रांची: पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंच गया है. एयरपोर्ट में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और कई विभागों के सचिवों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा रांची सांसद संजय सेठ सहित कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
रांची जिला बल और जैप के जवानों ने सजल चक्रवर्ती के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रद्धांजलि दी. रांची के सांसद संजय सेठ और कई प्रशासनिक अधिकारियों ने रांची एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की. झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की अगुवाई में पूरा कार्यक्रम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि अपना पूरा कार्यकाल एक अच्छे व्यक्तित्व के रूप में उन्होंने निभाया है, झारखंड के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बेंगलुरु में उनका इलाज चल रहा था. अचानक हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया