नई दिल्ली।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाला मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 3 साल की जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही घोटाले से जुड़े अन्य दो दोषियों को भी तीन साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही तीनों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दिलीप रे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री थे.
गौरतलब है कि बीते दिनों ही विशेष अदालत ने कोयला घोटाले से जुड़े एक मामले में दिलीप रे को दोषी करार दिया था. उनका ये मामला 1999 में झारखंड कोयला ब्लॉक के आवंटन में अनियमितता से जुड़ा है. विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने दिलीप रे को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दोषी पाया, जबकि अन्य को धोखाधड़ी और साजिश रचने का दोषी पाया गया.
सम्बंधित समाचार
बोकारो के विस्थापित नेता बोकारो के पूर्व एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष, बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी एसटी मोर्चा सदस्य रित्वरण सोरेन और हजारीबाग के समाज सेवी महजबीॅ बानो ने थामा लोक जनशक्ति पार्टी का दामन
सात जिलों के युवा साथियों के साथ यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन
निरंतर बढ़ते जा रहा है लोगों का लोक जनशक्ति पार्टी के प्रति विश्वास और आस्था जिला ही नहीं प्रदेश में भी रवि चौबे के पार्टी में जुड़ने के बाद काफिला बढ़ता ही जा रहा है