जमशेदपुर 24 अक्टूबर, रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर मिड टाउन के तत्वाधान में पोलियो दिवस के अवसर पर एक डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर चयनित पूना के डॉ महेश कोटबागी थे . कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान के साथ पारंपरिक तरीके से हुई . क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन कुसुम ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया . कुसुम के अध्यक्षीय संबोधन के बाद आशीष दास ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि डॉ महेश कोटबागी ने अपने अभिभाषण में पोलियो के वीभत्स परिणाम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सच है कि पोलियो वायरस अब हमारे देश से ख़त्म हो चूका है परंतु हम तबतक निश्चिन्त नहीं हो सकते जबतक पोलियो हमारे पडोसी देशों से ख़त्म नहीं हो जायेगा। अभी भी तीन से पांच वर्ष के बच्चों को प्रतिवर्ष पोलियो का टिका देना जरूरी है अतः जागरूकता जरूरी है. उन्होंने पोलियो उन्मूलन के दौरान होने वाली कठिनाइयों पर भी प्रकाश डाला।
डॉ कोटबागी के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजन गंडोत्रा ने कार्यक्रम की पहल के लिए प्रेसिडेंट कुसुम ठाकुर की सराहना की साथ ही उनके पोलियो उन्मूलन की दिशा में किये गए कार्य और आगे की योजनाओं की जानकारी उपस्थित रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट के अधिकारीयों एवं उपस्थित सभी रोटेरियन और गैर रोटेरियन को दी. श्री गंडोत्र के बाद डिस्ट्रिक्ट चेयर डॉ प्रगति सिन्हा ने पोलियो उन्मूलन में किये गए कार्यों के इतिहास पर प्रकाश डाला। डॉ प्रगति ने कहा कि आज भी पोलियो के प्रति जागरूकता आवश्यक है क्यों की दूसरी बार पोलियो के वायरस को संभालना बहुत मुश्किल होगा।
डॉ प्रगति के बाद दिल्ली के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ललित कुमार जिन्हें चार वर्ष की उम्र में ही पोलियो ने अपनी चपेट में ले लिया था जिसके कारण कमर से नीचे का भाग लकवा मार दिया गया था. कई आपरेशन के बाद भी वे अपने पांव पर खड़े नहीं हो सकते। उन्होंने पोलियो के साथ साथ पोलियो के बाद होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला . ललित ने कहा कि विकलांग लोगों को भी मुख्या धरा में लाने की जरूरत है. वे भी देश की अर्थ व्यवस्था में समय दे सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की समाजसेवी रोटेरियन सुजेन रे जो करीब करीब 70 देशों का भ्रमण कर पोलियो उन्मूलन के लिए काम कर चुकी हैं. अपनी बातों को प्रेजेंटेशन के जरिये रखते हुए कहा कि पोलियो उन्मूलन में कोष की भी अहम भूमिका है. उन्होंने दर्शकों से पोलियो फण्ड में दान देने के लिए आहवान किया और कहा की आपके द्वारा दिए गए एक रुपये में बिल गेट्स फाउंडेशन द्वारा दो रुपये दिया जायेगा जो तीन रुपये होकर पोलियो फण्ड में जायेगा। सुजेन भी पोलियो प्रभावित रही हैं और करीब 18 आपरेशन के बाद वह अपने पैरों पर खड़ी हो पायी है । 77 वर्ष की आयु में वह पोलियो के लिए जितना काम कर रही हैं वह सराहनीय है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन शिवा रमा राव ने दिया।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया