पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने झारखंड उत्पाद विभाग की 110 पेटी देशी शराब को जब्त किया है, जिसको बिहार भेजा जा रहा था. इसकी जानकारी एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने झारखंड उत्पाद विभाग की 110 पेटी देशी शराब गुरूवार की रात हैदरनगर- जपला मुख्य पथ स्थित चौकड़ी मोड़ से बरामद किया है. शराब तस्करी कर बिहार भेजी जा रही थी. हुसैनाबाद के एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हैदरनगर से पिकअप वाहन से झारखंड उत्पाद विभाग की शराब भारी मात्रा में बिहार भेजने की तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर शराब पकड़ने की रणनीति तय की गई. रणनीति के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार ले जाने के क्रम में पिकअप वाहन और उसपर लदी शराब बरामद किया.
एसडीपीओ ने बताया कि देसी और अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने बताया कि पुलिस इससे जुड़े लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं. बिहार ले जाने वाले वाहन के चालक दिलीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है. उससे पुलिस को कई सुराग मिले हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड से शराब की पेटियां पहले बॉर्डर तक पहुंचाने का काम किया जाता है. उसके बाद उसे बिहार में प्रवेश कराया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि शराब तस्करी कर बिहार में इसे मांगे दामों पर बेचने का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि इस धंधे में जुड़े बिहार के लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. जिसमें बिहार पुलिस की भी सहायता ली जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान में पीएसआई नितिन पोद्दार, कमलेश कुमार, एसआई राजीव रंजन सिंह समेत कई जवान शामिल थे
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया