झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पलामू दौरे पर लोगों को जमीन अधिग्रहण कानून बता रहे थे राज्यपाल, संबोधन में कहा- द ग्रेट नरेंद्र मोदी जी

पलामू दौरे पर लोगों को जमीन अधिग्रहण कानून बता रहे थे राज्यपाल, संबोधन में कहा- द ग्रेट नरेंद्र मोदी जी

पलामू में जन संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए द ग्रेट शब्द का इस्तेमाल किया. ग्रामीणों को जमीन अधिग्रहण कानून को बताने के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने पीएम को द ग्रेट नरेंद्र मोदी जी कहकर संबोधित किया.
पलामूः झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन राज्यपाल दो दिवसीय पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन राज्यपाल ने लातेहार में नावाडीह और मतनाग गांव का दौरा किया. दोनों जगहों पर दौरा करने के बाद राज्यपाल पलामू के सदर प्रखंड के लहेलहे पंचायत में पहुंचे थे. यहां ग्रामीणों से बातचीत के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री को द ग्रेट नरेंद्र मोदी जी कहकर संबोधित किया.
पलामू में जन संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने स्थानीय किसानों और ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया. इस संवाद के दौरान स्थानीय किसान और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जमीन अधिग्रहण की राशि को लेकर सवाल उठाया और राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. जमीन अधिग्रहण और इससे जुड़े हुए कानून के बारे में राज्यपाल अंग्रेजी में आम लोगों को समझा रहे थे. इसी दौरान राज्यपाल ने किसानों को जमीन अधिग्रहण से संबंधित कानून के बारे में कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए द ग्रेट शब्द का इस्तेमाल किया है और अपने संबोधन में द ग्रेट नरेंद्र मोदी जी कहा.
राज्यपाल ने कहा कि कभी कभी बिना समझे भी विरोध शुरू हो जाता है, प्रधानमंत्री ने जमीन अधिग्रहण को लेकर जो कानून बनाया उसमें चार गुणा मुआवजा का प्रावधान किया गया है. इस संबंध में राज्य सरकारों को निर्णय लेना है. राज्यपाल ने करीब 30 मिनट तक स्थानीय ग्रामीणों के साथ संवाद किया. संवाद के दौरान अधिकतर लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मुआवजा राशि से संबंधित समस्याओं को उठाया.
राज्यपाल ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि भावनाओं में आकर किसी का विरोध नहीं करना चाहिए. सही तथ्यों का आकलन कर और समझ कर विरोध किया जाना चाहिए. बता दें कि पलामू में नेशनल हाईवे 75 और 98 का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. दोनों नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के लिए बड़े पैमाने पर जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है.
.