झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पिछले तीन वर्षों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नहीं हो पाया है गठन, कोरोना संक्रमण काल को पार्टी मानती है सबसे बड़ी वजह

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे डॉ. अजय कुमार के कार्यकाल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के कार्यकाल के एक साल बीतने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. एक तरफ जहां पार्टी में
पाया है. एक तरफ जहां पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा तार-तार हो रही है तो वहीं पिछले तीन वर्षों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं होने की वजह से संगठन में नई ऊर्जा का संचार नहीं हो पा रहा है.
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार पिछले तीन वर्षों से नहीं हो पाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पांच कार्यकारी अध्यक्ष और सोलह प्रवक्ताओं के भरोसे संगठन काम कर रही है. इसके साथ ही विभाग, मोर्चा, जिला की कमेटी में भी पदाधिकारी वर्षों से पद पर जमे हुए हैं. आलम यह है कि पार्टी से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेवारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में झारखंड कांग्रेस का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं हो पाया, लेकिन जल्दी ही गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे डॉ. अजय कुमार के कार्यकाल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के कार्यकाल के एक साल बीतने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. एक तरफ जहां पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा तार-तार हो रही है तो वहीं पिछले तीन वर्षों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं होने की वजह से संगठन में नई ऊर्जा का संचार नहीं हो पा रहा है. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पासवान का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल पीसीसी के गठन नहीं होने की सबसे बड़ी वजह है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पांच कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा चुनाव आ गया, उसके बाद संघर्ष कर सरकार बनी और जैसे ही संगठन को विस्तार करने की पहल की जानी थी. उसके बाद कोरोना संक्रमण काल आ गया और इस महामारी से लगातार संघर्ष किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सेल बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं और जल्द ही संगठन विस्तार का काम भी किया जाएगा.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू का भी कहना है कि कोरोना की वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने अपना रूप दिखाया है. इस वजह से कई लोग संक्रमित हुए और कई लोगों की जान भी गई है. इस वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार नहीं हो पाया है, लेकिन बहुत जल्द ही प्रदेश के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन होगा.