बीसीसीएल की परेशानी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का असर कोयला उत्पादन पर पड़ा है. प्रतिदिन होनेवाला 60 हजार टन कोयले का उत्पादन अब घटकर 40 हजार टन हो चुका है.
धनबाद: कोरोना की मार झेल रहे बीसीसीएल की पिछले सात दिनों से हो रही बारिश ने परेशानी और बढ़ा दी है. लिहाजा प्रतिदिन होनेवाला 60 हजार टन कोयले का उत्पादन अब घटकर 40 हजार टन हो चुका है.
बीसीसीएल के अधिकारियों की माने तो कोयला के साथ-साथ ओबी के उत्खनन पर भी इसका असर पड़ा है. पूर्व में ढाई से तीन लाख क्यूबिक मीटर ओबी का उत्खनन हुआ करता था. लेकिन बारिश की वजह से यह घटकर एक लाख क्यूबिक मीटर पहुंच गया है. कोयले की डिस्पैच पर इसका असर नहीं है, बारिश में भी कोयले का डिस्पैच जारी है. प्रतिदिन 12 रैक से अधिक कोयले का डिस्पैच किया जा रहा है बारिश को लेकर ओपनकास्ट माइंस में समस्या ज्यादा है, परियोजनाओं में पानी भर जाने के कारण कार्य बाधित है. बीसीसीएल द्वारा संचालित ओपनकास्ट माइंस के साथ आउटसोर्सिंग में भी बारिश के कारण उत्पादन में असर पड़ा है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार