झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

PhD कर चुकी हैं सब्जी बेचने वाली रईसा अंसारी, अंग्रेजी में निगम के अधिकारीयों को झाड़ा, विडियो सोशल मीडिया में वायरल

इंदौर। उत्तम राउत संवाददाता:इंदौर में एक सब्जी विक्रेता डॉ रईसा अंसारी (Dr Raeesa Ansari) ने सब्जियों के ठेले को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. फर्राटेदार अंग्रेजी में बोलते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी सब्जी विक्रेताओं को परेशान कर रहे हैं. मीडिया खबर के मुताबिक, इस बीच उन्होने इंग्लिश में कहा कि मैंने भौतिकी में पीएचडी (PhD) की है, लेकिन कोई शिक्षण संस्थान मुझे नौकरी नहीं दे रहा है। रईसा ने निगमकर्मियों पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया।

रईसा ने कहा हम यहां 65 साल से फल-सब्जी का कारोबार कर रहे हैं. अचानक आकर कोई हमें कैसे भगा सकता है. कभी कहते हैं, लेफ्ट, कभी कहते हैं राइट, परेशान हो गए हैं. बार-बार कहते हैं यहां से जाओ. हर फल और सब्जी वाले के परिवार में 25 से 27 लोग हैं, उनका भरण पोषण कैसे करें? कई दिनों से पानी पीकर सो रहे हैं. किसी प्रकार की आमदनी नहीं हो रही. करें तो क्या करें?’ उन्होंने कहा कि हर 2 मिनट में नगर निगम कर्मी आकर बार-बार 100 रुपये का चालान भरने को कहते हैं। कहां से लाएं पैसे? कोरोना वायरस कहीं नहीं है। सब कुछ ढोंग है। हमारी दुकानें यहीं हैं और रहेंगी। इस बीच अन्य कई महिलाएं और दुकानदार निगम की कार्रवाई का विरोध करने लगे। हंगामा बढ़ता देख निगम कर्मी वहां से चला गया।