इंदौर। उत्तम राउत संवाददाता:इंदौर में एक सब्जी विक्रेता डॉ रईसा अंसारी (Dr Raeesa Ansari) ने सब्जियों के ठेले को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. फर्राटेदार अंग्रेजी में बोलते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम अधिकारी सब्जी विक्रेताओं को परेशान कर रहे हैं. मीडिया खबर के मुताबिक, इस बीच उन्होने इंग्लिश में कहा कि मैंने भौतिकी में पीएचडी (PhD) की है, लेकिन कोई शिक्षण संस्थान मुझे नौकरी नहीं दे रहा है। रईसा ने निगमकर्मियों पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया।
रईसा ने कहा हम यहां 65 साल से फल-सब्जी का कारोबार कर रहे हैं. अचानक आकर कोई हमें कैसे भगा सकता है. कभी कहते हैं, लेफ्ट, कभी कहते हैं राइट, परेशान हो गए हैं. बार-बार कहते हैं यहां से जाओ. हर फल और सब्जी वाले के परिवार में 25 से 27 लोग हैं, उनका भरण पोषण कैसे करें? कई दिनों से पानी पीकर सो रहे हैं. किसी प्रकार की आमदनी नहीं हो रही. करें तो क्या करें?’ उन्होंने कहा कि हर 2 मिनट में नगर निगम कर्मी आकर बार-बार 100 रुपये का चालान भरने को कहते हैं। कहां से लाएं पैसे? कोरोना वायरस कहीं नहीं है। सब कुछ ढोंग है। हमारी दुकानें यहीं हैं और रहेंगी। इस बीच अन्य कई महिलाएं और दुकानदार निगम की कार्रवाई का विरोध करने लगे। हंगामा बढ़ता देख निगम कर्मी वहां से चला गया।
सम्बंधित समाचार
कश्मीरी समिति दिल्ली (रजिस्टर्ड) एवं भारतीय जन महासभा की एक संयुक्त बैठक आज कश्मीरी समिति दिल्ली के कार्यालय में हुई
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक कानिसटटयूरान क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में संपन्न हुई
सरकार यदि धर्मनिरपेक्ष है तो सरकार मंदिरों समान चर्च एवं मस्जिदों का भी अधिग्रहण करे- परमहंस डॉ.अवधेशपुरी महाराज उज्जैन