बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के अशोका पेट्रोल पंप के पास से एक अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
बोकारो: जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अधजला शव पुलिस की परेशानियां बढ़ा रहा है. उसकी लाश एक टायर के ऊपर जली हालत मे मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिये शव को भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पुलिस की माने तो जैनामोड़ के अशोका पेट्रोल पंप के समीप से अधजला शव बरामद किया गया है. पुलिस की माने तो शख्स अर्द्ध विक्षिप्त था और पिछले एक माह से वह जैनामोड़ इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगा करता था, लेकिन उसकी मौत कैसे हुई है, अभी पुलिस के लिए पता लगा पाने में मुश्किल हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अगल-बगल लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना