झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पीयूष सिन्हा (भा० प्र० से०), अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के निदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)2.0 अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 12,ओसवाल कॉलोनी में ब्रांड एम्बेसडर -चंद्र लता जैन, सुनीता शर्मा एवं सीआरपी आरती कुमारी द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । जिसमें सभी प्रतिभागी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन किया

पीयूष सिन्हा (भा० प्र० से०), अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के निदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)2.0 अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 12,ओसवाल कॉलोनी में ब्रांड एम्बेसडर -चंद्र लता जैन, सुनीता शर्मा एवं सीआरपी आरती कुमारी द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । जिसमें सभी प्रतिभागी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमे प्रथम स्थान- आदर्श कुमार, द्वितीय स्थान -नंदनी विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान-अंकिता जैन को प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम- आदर्श कुमार, उपासना कुमारी, विवेक कुमार ,हर्षप्रीत, शुभम तिवारी, उज्जवल यादव, नंदनी विश्वकर्मा, उन्नति जैन, प्रिया कुमारी, एवं प्रिंस कुमार इस मौके पर जुगसलाई नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश हंस(प्रशिक्षु), नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार मोदी, एवं अमृता साक्षी मौजूद थे।

इसके साथ ही जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय परिसर में सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में शपथ ग्रहण किया गया।*========================*