झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पीएम स्वनिधि योजना के तहत किया गया ऋण वितरण, कोरोना काल से उबरने में मिलेगी मदद

धनबाद के बैंक मोड़ स्थित निगम कार्यालय में पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण किया गया. इस दौरान 200 लोगों के बीच 10 हजार राशि लोन के रूप में वितरित की गई. जिससे लोगों को कोरोना काल में मदद मिलेगी
धनबाद: बैंक मोड़ स्थित निगम कार्यालय में पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण किया गया. 200 लाभुकों के बीच 10-10 हजार की राशि लोन के रूप में दी गई. इस मेला का उदघाटन उपनगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने किया. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की ओर से लोन मेला का आयोजन किया गया. लोन मेला के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. धनबाद, झरिया, सिंदरी, कतरास और छाताटांड पांचों अंचलों से लोग मेला में शामिल हुए. लगभग 5 सौ आवेदन लोन के लिए लोगों ने दिए थे.
उपनगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र में कुल 6,863 स्ट्रीट वेंडर हैं. इस लोन मेले में निगम को 2,493 स्ट्रीट वेंडर को लोन दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सिर्फ यही नहीं बल्कि जितने भी स्ट्रीट वेंडर हैं. सभी को शत प्रतिशत लोन भी दिया जाएगा. किसी भी फुटपाथ विक्रेता को कोई भी समस्या हो तो वह नगर निगम कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं. शहरी क्षेत्र के फुटपाथ विक्रेता मेगा लोन मेला के साथ ही नगर निगम कार्यालय और अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों में भी लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए आवेदकों के पास केवाईसी आधार कार्ड वोटर कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है.
सड़क किनारे ठेले रेडी पटरी पर दुकान चलाने वालों फल सब्जी लॉन्ड्री सैलून और पान की दुकान लगाने वाले पीएम निधि के तहत लोन ले सकते हैं. कोरोना काल में नए सिरे से आजीविका खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम निधि योजना की शुरुआत की है. इसे प्रधानमंत्री निधि योजना भी कहा जाता है. इस योजना के तहत दस हजार का लोन देने का प्रावधान किया है. 24 मार्च 2030 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे लाभुकों को नगर निगम से निबंधन कराना जरूरी है. 10 हजार तक का लोन पीएम स्वनिधि स्कीम में शहरी इलाकों के स्ट्रीट वेंडर्स को एक साल की अवधि के लिए कॉलेटरल फ्री लोन मिलता है
पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन के नियमित भुगतान पर सात फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी है. ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में तिमाही आधार पर जाएगी. लोन का समय से पहले भुगतान करने पर सब्सिडी एक बार में खाते में आ जाएगी. पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में लाभार्थी अधिक लोन प्राप्त करने के पात्र हो जाता है.