लॉकडाउन अवधि में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण चलाई गई. इसके तहत देश के टॉप 25 जिलों में सरायकेला, खरसावां जिला पूरे देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18वां और राज्य में सातवां स्थान पर आया है
वहीं उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र है.
सरायकेला: जिले में उपायुक्त-सह जिला दंडाधिकारी ए. दोड्डे ने जानकारी दी कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति के दौरान झारखंड राज्य ने देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. लॉकडाउन अवधि के दौरान झारखण्ड राज्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में ओवर ऑल 94.82 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के परफॉरमेंस इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार झारखण्ड के जिलों ने देश में बेहतर प्रदर्शन कर पूरे देश भर में परचम लहराया है. झारखंड ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि छत्तीसगढ़, झारखंड से ऊपर प्रथम स्थान पर है. झारखंड ने पिछले 10 दिनों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है.
जिलों के राष्ट्रीय रैंकिंग में देश के टॉप 25 जिलों में झारखंड के बारह जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमे सरायकेला, खरसावां जिला ने पूरे देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18वां और राज्य में 7वां स्थान प्राप्त किया है. इस दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी की ओर से किए गए कार्यों का सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी है. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है.
उपायुक्त ए. दोड्डे ने कहा कि पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे जिला प्रशासन के सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट योगदान देना जिला प्रशासन के लिए गर्व का विषय है. जिला प्रशासन ने कड़ी मेहनत करते हुए सराहनीय कार्य किया है. जिला प्रशासन का यही प्रयास रहेगा कि हर कार्य को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें और सफलता हासिल करें
सम्बंधित समाचार
चाकुलिया प्रखंड सभागार में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया
झारखंड में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 786 पद खाली, 173 नई बहाली से कितनी बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
गोड्डा कोर्ट में प्रेमी युगल की शादी में खलल! धर्म आ रहा आड़े पर दोनों साथ रहने को अड़े