झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार, कहा- महताब के कब्जे में है मेरी बेटी

पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार, कहा- महताब के कब्जे में है मेरी बेटी

गुमला में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. दबंग आरोपी ने युवती के पिता द्वारा किए केस को वापस लेने की धमकी दी है. इसको लेकर पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन सौंपा और अपनी बेटी की सुरक्षा की लगाई गुहार है. पूरा मामला बसिया थाना क्षेत्र का है.
गुमलाः गुरुवार को एक 70 साल के बुजुर्ग ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. पिता ने अपनी पुत्री की तलाश करने और उसकी सुरक्षा की गुहार प्रशासन ने लगाई है. विक्षिप्त युवती को दिल्ली में बेचने, आरोपियों द्वारा पिता से बसिया थाना में दर्ज केस वापस लेने की धमकी और लड़की को बहलाकर अपने मनमाफिक बयान कोर्ट में दिलवाने की शिकायत पिता द्वारा एसपी से की गयी है. यह पूरा मामला बसिया थाना क्षेत्र का है.
गुमला से युवती के अपहरण को लेकर 70 वर्षीय वृद्ध ने गुमला एसपी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनकी मांग है कि उनकी बेटी को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया जाए और उसे सुरक्षित घर लाया जाए. एसपी को दिये गए ज्ञापन में पिता ने कहा है कि मेरी एक बेटी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसे पतुरा की संगीता कुमारी और किंदिरकेला के महताब खान ने बहला फुसलाकर दिल्ली में बेच दिया है. इस संबंध में 14 जुलाई 22 को ही बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लेकिन मेरी बेटी का आज तक कुछ पता नहीं चला है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महताब खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल से जमानत पर छूटने के बाद महताब खान ने न्यायालय में उसकी बेटी से अपने पक्ष में बयान दिलवाया, जिसमें बेटी ने कोर्ट में कहा कि वह दिल्ली में काम करती है.
पीड़ित पिता ने गुमला एसपी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मेरा पूरा परिवार बेटी की खोजबीन कर रहा है. इस बीच उन्हें पता चला है कि महताब ने गुपचुप तरीके से छह जून को उसकी बेटी को न्यायालय में प्रस्तुत किया और अपने अनुकूल गवाही दिलाया है. मेरी बेटी को महताब खान ने कहीं छुपाकर रखा है. ऐसा लग रहा है कि महताब अपना काम निकाल कर उसकी बेटी की हत्या कर देगा या फिर अनैतिक कार्य में लगा देगा.