

बोकारो के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पिलपिलो जंगल में रविवार को सैकड़ों लोगों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांध पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और लोगों को पर्यावरण से अटूट नाता जोड़ने की बात कही.


बोकारो: जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पिलपिलो जंगल में पेड़-पौधे को रक्षासूत्र से बांधकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प ग्रामीणों ने लिया. करीब 3 किलोमीटर में फैले इस जंगल में सैकड़ों की संख्या में रविवार को स्थानीय और दूर-दराज से आए महिला-पुरुषों ने रक्षा सूत्र बांध वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रकृति के साथ मानव का संबंध आदिकाल से रहा है. इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलता है.पेड़ों की रक्षा को लेकर बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के नेतृत्व में घोर नक्सल प्रभावित नावाडीह पिलपिलो जंगल में पेड़-पौधों को रक्षासूत्र में बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस मौके पर स्थानीय और दूर-दराज से आए महिला-पुरुषों ने रक्षा सूत्र बांध वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पेड़-पौधों का प्राकृतिक वातावरण को स्वच्छ बनाने में बहुत बड़ा योग्यदान है. पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि रिश्ते और पेड़-पौधे एक जैसे होते हैं, अगर भूल जाओ तो दोनों ही सूख जाते हैं. पेड़ इंसान की जरूरत है. यह जीवन का आधार है. यही कारण है कि सभी धर्मों में पेड़-पौधे को प्राथमिकता दी गई है. भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है. भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों की पूजा होती है. यही कारण है कि समाज में आज भी बुद्धिजीवी पेड़-पौधे
लगाने की ओर हर समय संजीदगी दिखाते हैं.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त