झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पदक विजेता एनसीसी कैडेट्स को उपायुक्त ने किया सम्मानित एनसीसी के सभी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा यूनिट के लिए उपलब्धियों भरा रहा पिछला दो साल: कर्नल रणधीर

पदक विजेता एनसीसी कैडेट्स को उपायुक्त ने किया सम्मानित एनसीसी के सभी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा यूनिट के लिए उपलब्धियों भरा रहा पिछला दो साल: कर्नल रणधीर

दुमका: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने आज चार झारखण्ड गर्ल्स बटालियन के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित थल सेना कैम्प में भाग लेने वाली एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उपायुक्त ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में एनसीसी एक महत्वपूर्ण योगदान देती है। एनसीसी जिम्मेदार नागरिक तैयार करती है जो दूसरों का इंतजार किये बिना खुद से राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स को उनके प्रयासों के लिए बधाई और भविष्य में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने थल सेना कैम्प में पदक जीतने वाली एनसीसी कैडेट्स एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया की सेवन शीला मुर्मू, सुप्रीया हांसदा और सरिता मुर्मू एवं देवघर के आर डी बाजला कालेज की रचना कुमारी को उपहार देकर सम्मानित किया। डीसी ने एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया की सेकेंड आफिसर लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने घोषणा की कि गर्ल्स बटालियन की सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा एक-एक हजार रुपये का नकद ईनाम और प्रशस्ति पत्र कमान अधिकारी के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। उन्होंने एनसीसी को पूरा सहयोग और समर्थन देने आ भरोसा भी दिया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रणधीर सिंह राघव ने कहा कि पिछले दस साल के यूनिट के इतिहास में पिछले दो साल काफी बेहतरीन और उपलब्धियों भरा रहा हैं। एनसीसी कैडेट्स ने राज्य ही नहीं बल्कि देश के पैमाने पर बेहतरीन प्रदर्शन कर दुमका और संथाल परगना का मान बढ़ाया है। थल सैनिक कैम्प में चार झारखण्ड गर्ल्स बटालियन की सात गर्ल्स कैडेट्स ने हिस्सा लिया था जिसमें से चार गर्ल्स कैडेट्स ने पांच मैडल जीते हैं। इनमें से दो रजत और तीन कांस्य पदक है। कमान अधिकारी ने एनसीसी को समर्थन देने के लिए जिले के उपायुक्त एवं पुलिस कप्तान का आभार जताया। एनसीसी के प्रति लगाव और योगदान के लिए कमान पदाधिकारी ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में पांडीचेरी से आये एओ कर्नल पंकज पाण्डे ने भी कैडेट्स का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में पदक विजेता कैडेट्स के माता-पिता भी मौजूद थे।

रपट: मोहित कुमार