झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पचपन वर्षीय शख्स की पत्थर से कूच कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पलामू में एक पचपन वर्षीय शख्स की पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ में पचपन वर्षीय राजेश भुइयां की पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई. वह रविवार की शाम से लापता था. पुलिस ने बंदुआ से करीब एक किलोमीटर दूर राजेश भुइयां का शव बरामद किया है. चैनपुर थानेदार आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.