पलामू में एक पचपन वर्षीय शख्स की पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ में पचपन वर्षीय राजेश भुइयां की पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई. वह रविवार की शाम से लापता था. पुलिस ने बंदुआ से करीब एक किलोमीटर दूर राजेश भुइयां का शव बरामद किया है. चैनपुर थानेदार आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ