रामगढ़ जिले में पचपन मवेशी, तीन तस्कर और एक टाटा मैजिक को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, मवेशियों को लेकर पहुंचा ट्रक मवेशियों को उतारकर फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन पूरे मामले की डीएसपी जांच कर रहे हैं.
रामगढ़: बरलांगा थाना क्षेत्र के डाकागढ़ा से पचपन मवेशी के साथ तीन मवेशी तस्कर और एक छोटा मिनी टेंपो पुलिस अधीक्षक के सूचना पर बरामद किया है, लेकिन जिस ट्रक से मवेशी को उतारा जा रहा था वह ट्रक मवेशी उतारकर फरार हो गया. इस पूरे मामले में डीएसपी मुख्यालय की तरफ से जांच की जा रही है.
दस चक्का ट्रक में से मवेशी उतार कर छोटी गाड़ियों में लादकर बंगाल के झालदा बाजार ले जाने की फिराक में थे, लेकिन बरलांगा पुलिस वहां पहुंचकर बिहार के जहानाबाद के तीन लोगों के साथ पचपन मवेशी और एक मिनी टेंपो को जब्त किया, लेकिन इस पूरे मामले में जिस ट्रक से मवेशी वहां तक पहुंचे थे उस ट्रक के चालक ने बरलांगा थाना क्षेत्र के झारखंड और बंगाल के बॉर्डर के समीप डाकागढा के पास सभी मवेशियों को उतारकर पुलिस के आने से पहले ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, बरलांगा पुलिस ने पचपन मवेशियों को लाद रहे टाटा मैजिक और बिहार के जहानाबाद के तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले में बरलांगा थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो ट्रक मवेशियों को उतारकर फरार हो चुका था, जबकि जो फोटो हमारे पास है उसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह मवेशी को ट्रक से उतारा जा रहा है और फिर छोटी गाड़ियों में लादा जा रहा है. पूरे मामले में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश ने कहा कि सूचना के बाद बरलंगा पुलिस को वहां भेजा गया था पुलिस ने वहां से पचपन मवेशी तीन लोग और एक छोटी गाड़ी को जब्त किया गया है, ट्रक को भगाया गया है या ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है या पुलिस को ट्रक चालक ने चकमा दिया है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया