पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
जमशेदपुर- 18 अगस्त को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित इक्कीस लाख पार्थिव शिवलिंग पूजनोत्सव का आयोजन था जिसमे शिवलिंगों की गिनती 23 लाख 50 हजार को पार कर गयी थी। इस संख्या में करीब 4 लाख शिवलिंग पंडाल परिसर में ही बनाये गए थे
इन पार्थिव शिवलिंगों के विधिवत विसर्जन के उपरांत आज सभी का विसर्जन आदित्यपुर स्थित राधा स्वामी घाट पर हुआ।
हरहर बमबम, बम भोले, हरहर हर महादेव आदि के गगनभेदी नारों के साथ समूह में कार्यकर्तागण साथ साथ गोपाल मैदान से घाट तक पैदल चलते रहे और कार्यक्रम का भव्य समापन सुनिश्चित किया।
आज इस कार्यक्रम में निवास झा, सरोज कांत झा, अमलेश झा, शंकर कुमार पाठक, धर्मेश कुमार झा लड्डू, विक्रम आदित्य सिंह,ललन चौधरी, अरूण कुमार झा, सुरेश झा, मनोज झा, रणधीर मिश्रा,संजीव झा, रंजीत मिश्रा, राजीव रंजन, गोपाल झा, सुबोध झा, चन्दन झा, रमन चौधरी, कुमुद खां, देवेंद्र झा, सुरंजय रॉय आदि का सराहनीय योगदान रहा।
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हो- अनिल मोदी
जमशेदपुर का पूरा खाद्य कचरा 2026 तक बायो-गैस में बदला जाएगा: टाटा स्टील यूआईएसएल एमडी
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज