जमशेदपुर : हाल के दिनों में जमशेदपुर शहर में सड़क किनारे और प्रमुख स्थानों पर राजनीतिक दलों का अतिक्रमण जोर पकड़ने लगा है। शहर के कई स्थानों में मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर राजनीतिक दल अपना कार्यालय खोल रहे हैं। बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने झामुमो और कांग्रेस द्वारा निरंतर किये जा रहे अतिक्रमण पर उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि शहर के गोलमुरी, साकची, मानगो एवं एग्रिको में झामुमो, कांग्रेस द्वारा भूमि अतिक्रमण कर पार्टी कार्यालय बनाया गया है। टाटा लीज, वन विभाग एवं दूसरी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर कार्यालय बनाने की लगातार घटनाएं घट रही है। उच्च न्यायालय ने इन जमीनों का अतिक्रमण रोकने के लिए जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वे आंख बंद किए हुए हैं। आये दिन कहीं न कहीं इस तरह अतिक्रमण करने की घटनाएं सामने आ रही है, राजनीतिक दल अपने झंडे बैनर लगाकर सरकारी स्थानों पर अतिक्रमण कर उनका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं। परंतु इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि इतने जगहों पर एक या दो दिन के भीतर पार्टी कार्यालय बनाने के लिए भूमि अतिक्रमण की गयी है बल्कि एक स्थान पर इस तरह की गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगने के कारण अन्य दूसरे जगहों पर भी अतिक्रमण की घटना घटी है भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि अगर तत्काल ऐसे अतिक्रमण पर रोक नहीं लगायी गयी तो अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ेगा और जगह-जगह पार्टी कार्यालय के नाम पर भूमि अतिक्रमण की घटनाएं होंगी। उन्होंने कहा कि भूमि अतिक्रमण के अवैध कार्यों पर जिला प्रशासन तत्काल रोक लगाए, उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि शहर में अतिक्रमण कर बने कार्यालय की जाँच कर न्याय उचित कार्यवाही करें, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो।
भाजपा ने इन स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये कार्यालयों की जाँच कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है:
मानगो थाना एवं मानगो नगर निगम कार्यालय के बगल में कांग्रेस का कार्यालय। साकची स्थित राजेंद्र नगर के लाइफ लाइन नर्सिंग होम के पास टाटा लीज की जमीन पर बने झामुमो का कार्यालय। गोलमुरी स्थित ए,बी.एम. कॉलेज के सामने टाटा लीज की जमीन पर झामुमो का कार्यालय।एग्रिको पोस्ट ऑफिस के सामने टाटा लीज की परती जमीन पर झामुमो का झंडा लगाकर अतिक्रमण
इस दौरान प्रदीप महतो, सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बारी मुर्मू, अनिल मोदी, राकेश सिंह, मनोज राम, पुष्पा तिर्की, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, जितेंद्र राय, बोलटू सरकार, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश, कौस्तव राय, राकेश बाबू, मणि मोहंती, बिनोद कुमार सिंह, नारायण पोद्दार, अभिमन्यु सिंह चौहान व अन्य कई लोग उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार