झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पंजाब में  आप को बड़ा झटका  तीन विधायक कांग्रेस में शामिल

*मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में हरियाणा के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक  नीरज शर्मा ने मुलाकात की। विधायक  नीरज शर्मा ने कोरोना संक्रमण के इस दौर में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस विकट स्थिति में झारखंड सरकार द्वारा हरियाणा सहित अन्य राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन के प्रयास से राज्य एवं देश में कई कोरोना संक्रमित मरीजों को नया जीवन मिला है। मौके पर विधायक  नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री को सप्रेम पुस्तक भेंट की।*

**==============**

*पंजाब में  आप को बड़ा झटका  तीन विधायक कांग्रेस में शामिल*

पंजाब के मुख्यमंत्री आज आंतरिक कलह के मद्देनजर दिल्ली में हैं. पंजाब से दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने राज्य में आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका दिया. आज अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बागी और पूर्व नेता विपक्ष विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. सुखपाल सिंह खैरा के साथ आम आदमी पार्टी के दो और विधायक पीरमल सिंह और जगदेव सिंह कमालू ने भी चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया. इन तीनों विधायकों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा.

कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने के मकसद से गठित समिति से मुलाकात के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रदेश में पार्टी के भीतर कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं रणनीति को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है.*

 

 

*भारत में  कोशिश 19 के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हुई। 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है। 1,97,894 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,67,95,549 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है। देश में पिछले चौबीस  घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हुआ।*

 

*जमशेदपुर – भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पश्चिम विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान समय में टाटा स्टील के जूस्को  द्वारा आवासीय क्षेत्रों में पानी के सप्लाई दर मे बेतहाशा वृद्धि, झारखंड सरकार के निकम्मे पन एवं मिलीभगत का परिणाम है ,झारखंड सरकार चाहती तो टाटा स्टील के जूस्को   प्रबंधन द्वारा पानी के रेट में दोगुना वृद्धि नहीं होता। एक तरफ जनता कोरोना ऐसी महामारी से परेशान है, आम जनता की आय घटी है, पानी पर दुगुना दर लगाकर जनता के पाकिट पर डाका डालना उचित नहीं । भारतीय जनता पार्टी जूस्को प्रबंधन के पानी के दर में  मूल्य वृद्धि का विरोध करती है, मांग करती है कि अविलंब मूल्यवृद्धि को वापस लिया जाए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी एवं जनता को विश्वास में लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा
*आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोनारी दोमुहानी शिव मंदिर के समीप भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के तमाम देवतुल्य कार्यकर्ता जिनका स्वर्गवास कोरोना के कारण हुआ उनके याद पर पूर्व जिला अध्यक्ष पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र  सिंह ने कई पेड़ लगाया और पौधे लगाने और पर्यावरण को लेकर जागरूकता भी किया गया साथ ही जमशेदपुर में पर्यावरण को बचाने को लेकर जिन्होंने लाखों पेड़ लोगों को दान किया ऐसे महान शख्सियत सुनील आनंद  को देवेंद्र सिंह  ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया और उन्हें धन्यवाद किया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कदमा के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह लोधी ,कृष्णा सिंह, विजय सिंह, राहुल सिंह एवं अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे*

 

 

*झारखण्ड कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 40 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 478 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 13 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 340408 पॉजिटिव मामले, 6832 सक्रिय मामले, 328542 ठीक, 5034 मौतें हुई है*

 

*कुंदा के सौरभ राज उर्फ सोनू गुप्ता बने नौसेना में सब-लैफ्टिनेंट*

*कुंदा (चतरा) कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो…. इन्हीं शब्दों को सच कर दिखाया है. चतरा जिले के अति सूदूरवर्ती क्षेत्र कुंदा प्रखंड के शिक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता और माता शिक्षिका संगीत कुमारी के पुत्र सौरभ राज उर्फ सोनू गुप्ता ने भारतीय नौसेना में सब लैफ्टिनेंट का पद हासिल कर राष्ट्रीय फलक पर गांव प्रखंड और जिला के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है.
सौरभ राज का चयन भारतीय नौसेना में सब-लैफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. सौरभ राज के सब-लैफ्टिनैंट पद पर चयनित होने से उनके माता-पिता समेत पूरे गांव के साथ क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सौरभ राज के पिता सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सौरभ बचपन से ही मेधावी छात्र था. स्कूली शिक्षा के दौरान उसे सेना के प्रति काफी लगाव रहा वह स्कूल के दिनों से ही सेना में भर्ती होने की बात कहता. सौरभ की शुरुआती शिक्षा गांव से हुआ. कुंदा में रहकर पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई की. सैनिक स्कूल तिलैया द्वारा आयोजित छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा सत्र 2010-11 में चयनित होने के बाद सौरभ के आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया में पूर्ण हुआ. वह बचपन से ही प्रतिभाशाली और मेधावी छात्र था. सन 2010 से 2017 तक सैनिक स्कूल झुमरी तिलैया (कोडरमा) में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान सन 2017 में एनडीए की परीक्षा पास कर चार वर्ष भारतीय नौसेना अकादमी इजमेला केरल में प्रशिक्षण प्राप्त कर 29 मई को आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय नौसेना में सब-लैफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुआ.
सौरभ की एक छोटी बहन है. छोटी बहन सुरभी गुप्ता हजारीबाग ओमेन्स कॉलेज बीए की पढ़ाई कर रही है. माँ संगीत कुमारी मध्य विद्यालय कुंदा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. पिता सुरेंद्र कुमार गुप्ता उत्क्रमित प्राथमिक टिकुलिया के पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं*