झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पंचायत सेवक लापता, खोज में जुटी पुलिस

गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना इलाके से एक पंचायत सेवक रविवार से लापता है. इसकी जानकारी के बाद से पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई है. वहीं, मामले में भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य ने कहा कि जल्द पंचायत सचिव की बरामदगी न होने पर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

गिरिडीहः जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर गांव निवासी पंचायत सेवक विजय कुमार भदानी रविवार शाम सात बजे से लापता है. पंचायत सेवक के लापता रहने को लेकर परिजन सशंकित हैं. वहीं, इस मामले में भेलवाघाटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लापता पंचायत सेवक के भाई सुखदेव राम भदानी के मुताबिक रविवार की शाम को पंचायत से संबंधित कार्य को लेकर भेलवाघाटी आए हुए थे. कार्य के बाद शाम को मिर्जागंज स्थित घर जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे, लेकिन विजय मिर्जागंज नहीं पहुंचे. सोमवार सुबह विजय की पत्नी ने फोन कर बताया कि विजय रात में घर नहीं आया, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई
खोजबीन के क्रम में विजय की बाइक बरमसिया स्थित पोषण सखी मरियम हेंब्रम के घर के पास खड़ी मिली. बाइक की सूचना पर भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान, एसआई बुद्धिनाथ मार्डी दल बल के साथ बरसमिया स्थित घाटा मोड़ पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की.
लापता पंचायत सेवक विजय राम भदानी की पत्नी माधुरी देवी आंगनबाड़ी केंद्र बरमसिया में सेविका के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, मरियम हेंब्रम पोषण सखी के रूप में कार्यरत है. पोषण सखी मरियम हेंब्रम के मुताबिक विजय शाम सात बजे उसके घर आया था. घर आने से पूर्व उसके द्वारा केंद्र के किशोरी लाभुकों का रिपोर्ट तैयार करने को कहा था. वहीं, रविवार सात बजे जब विजय भदानी उसके घर पहुंचा तो उसी समय उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. फोन आने के बाद दो मिनट में आने की बात कह कर उसके घर बाहर निकल कर कहीं चला गया. घर से निकलने के बाद किधर गया यह पता नहीं है.
लापता पंचायत सेवक की बरामदगी न हो पाने को लेकर सोमवार को भेलवाघाटी पंचायत के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य उसमान अंसारी ने कहा कि भेलवाघाटी पुलिस की लापरवाही के कारण पंचायत सेवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसके साथ ही कहा कि चौबीस घंटे के अंदर पंचायत सचिव को बरामद नहीं किया गया तो भेलवाघाटी थाना का घेराव कर चतरो बजरंग मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया जाएगा. मामले में भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान ने बताया कि पंचायत सेवक के लापता हो जाने की शिकायत मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पंचायत सेवक के फोन लोकेशन को भी खंगाला जा रहा है.