उपायुक्त सूरज कुमार के द्वारा पंचायत सचिवों का सामूहिक तबादला के उपरांत पोटका प्रखंड के लिए स्थानातंरित पंचायत सचिवों के योगदान देने के पश्चात बीडीओ दिलीप कु.महतो ने गुरुवार को सभी के बीच पंचायतों का आवंटन कर दिया। बीडीओ ने उपलब्ध 15 पंचायत सचिवों को एक, दो या तीन तीन पंचायत आवंटित किए हैं। इनमें पंचायत सचिव कुंजबिहारी साव को डोमजुड़ी और टांगराईन पंचायत, निकुंज मंडल को हाथीबिंदा और तेंतला पोड़ा, रामकृष्ण पातर को धीरौल और हेंसलबील, जगतपति मंडल को माटकू व चांदपुर, साधुचरण सामद को हल्दीपोखर(पूर्वी), हल्दीपोखर(पश्चिम), गंगाडीह, अख्तर हुसैन को जानमडीह, हेंसलआमदा व चाकड़ी, रबीन्द्रनाथ मायती को कुलडीहा, सानग्राम और सोहदा, फुरमाल टुडू को मानपुर, हरिणा और नारदा, भीमचंद्र महतो को कालिकापुर और कोवाली, अवनी शेखर नायक को रसूनचोपा और हेंसड़ा, किरणचंद्र महतो को शंकरदा और जुड़ी, सुनील कुमार बेरा को पोटका, भास्कर चंद्र महतो को जामदा व पोड़ाडीहा, महावीर महतो को आसनबनी और ग्वालकाटा,तथा मनोज कु.सिन्हा को तेंतला, भाटीन और हाड़तोपा पंचायत आवंटित किया है।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया