झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पांच आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

झारखंड में पांच आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. इनमें से कुछ को स्थानांतरित किया गया है, जबकि कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

रांची: झारखंड सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. इनमें से कुछ को स्थानांतरित किया गया है, जबकि कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लाकड़ा को अगले आदेश तक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का भी प्रभार दिया गया है.
वहीं, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव इकबाल आलम अंसारी को सरायकेला-खरसावां जिला का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. सरायकेला खरसावां के उपायुक्त ए दोड्डे को अपर सचिव, गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही दोड्डे अगले आदेश तक नागरिक सुरक्षा आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे, जबकि हजारीबाग के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह को प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें मध्यान भोजन प्राधिकार के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य कुमार आनंद को हजारीबाग का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है