झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पाकुड़ सदर अस्पताल में युवकों का हंगामा डॉक्टरों और तीमारदारों के साथ झड़प

पाकुड़ सदर अस्पताल में युवकों का हंगामा डॉक्टरों और तीमारदारों के साथ झड़प

पाकुड़ सदर अस्पताल में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. साथ ही युवकों ने डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के साथ हाथपाई भी की. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पाकुड़: जिला में इलाज कराने गए शहरी क्षेत्र के कुछ युवकों ने पाकुड़ सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की युवकों द्वारा डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के साथ झड़प की भी बात कही जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पाकुड़ नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक पटाखा फोड़ रहे थे. इस दौरान एक युवक के आंख में चोट लग गयी, जिसे इलाज के लिए तुरंत पाकुड़ सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज में लापरवाही करने और दवा उपलब्ध नहीं रहने को लेकर इलाज कराने गए युवक आक्रोशित हो गए. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गई. झड़प के दौरान युवकों ने सदर अस्पताल के मेन गेट और कुर्सी टेबल सहित कई अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिए. इस दौरान अन्य मरीजों के परिजनों से भी युवकों की झड़प हुई. यह मामला इतना गंभीर हो गया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत में लिया.सदर अस्पताल के डीएस ने दी जानकारी: मामले में पाकुड़ सदर अस्पताल के डीएस डॉ एस के झा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की आंख में चोट लगी थी और उसका इलाज किया गया. इलाज के बाद उसे आईड्रॉप लेने की सलाह दी गयी. सदर अस्पताल में आईड्रॉप नहीं रहने को लेकर युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया और तोड़फोड़ के साथ अन्य मरीजों के परिजनों के साथ भी हाथापाई की गई.
इधर पाकुड़ नगर थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था और उसे शांत करा दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हंगामा कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में भी ले लिया गया है. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.