झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पाकुड़ में आग प्रभावित क्षेत्रों का मंत्री आलमगीर आलम ने लिया जायजा, किसानों को दिया मुआवजे का भरोसा

पाकुड़ में आग प्रभावित क्षेत्रों का मंत्री आलमगीर आलम ने लिया जायजा, किसानों को दिया मुआवजे का भरोसा

पाकुड़ में किसानों को हुए नुकसान को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. अब तक हुए सर्वे में 50 किसानों का नाम सामने आया है, जिन्हें मुआवजा दिया जाएगा.
पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने आज सदर प्रखंड के इलामी, निहारपाड़ा आदि गांवों का दौरा किया. आग से हुए फसल नुकसान का जायजा लिया. मंत्री ने किसानों से वार्ता की और हुए नुकसान की भारपाई का आश्वासन दिया. इस दौरान उनके साथ अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी. आलमगीर आलम ने सदर बीडीओ सफीक आलम, अंचल निरीक्षक देव कांत सिंह सहित अन्य अधिकारियों को नुकसान का सर्वे करने को कहा. आदेश दिया कि किन-किन फसलों का कितना नुकसान हुआ इसकी रिपोर्ट बनाएं. साथ ही इसको जल्द जमा करने की बात भी कही.
मंत्री ने पीड़ित किसानों से घंटों वार्ता की. मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने मीडिया कर्मियों को बताया कि दर्जनों किसानों के लगे दलहन के खेत में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. और पीड़ित किसानों को चिन्हित कर आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाया जाएगा. ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके और आगे वे फिर से खेतीकर आत्मनिर्भर बने रहें
वहीं अंचल निरीक्षक देव कांत सिंह ने बताया कि सर्वे का काम चल रहा है, और अब तक 50 किसानों का नाम सामने आया है. अंचल निरीक्षक ने बताया कि जयकिष्टोपुर पोड़ाबगान पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे रहने के कारण सर्वे में दिक्कत हो रही है. इस कारण सर्वे टीम डोर टू डोर सर्वे का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि खेत में फसल काटने के बाद कुछ किसानों ने पराली जलाकर छोड़ दिया था, जिस कारण आग फैल गयी. इस तरह किसानों के लगे फसल का नुकसान हो गया.