सरायकेला में एक ग्राम प्रधान ने अपने ही गांव की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैऔर मामले की तफ्तीश कर रही है.
सरायकेला: जिला में एक ग्राम प्रधान ने अपने ही गांव की रिश्ते में भतीजी लगने वाली नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया है.
मामला बीते सोमवार दोपहर 1 बजे का है, लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब बीते बृहस्पतिवार देर शाम पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने गांव वालों से बात की. सुबह करीब 6 बजे गांव वालों ने मीटिंग करते हुए पैंसठ वर्षीय आरोपी ग्राम प्रधान को बैठक में बुलाया.
ग्राम प्रधान ने बैठक में पहुंचकर गांव वालों से दो टूक कहा कि जो करना है कर लो. इसके बाद सभी ग्रामीण गोलबंद होकर सरायकेला थाना पहुंचे. यहां पीड़िता के पिता के बयान पर मामला दर्ज कराया गया. इसके साथ ही थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया