झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हरियाणा में लटकी स्व. लखविंदर सिंह की मृत्यु प्रमाण पत्र, कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट पर गुरुग्राम डीसी ने लिया संज्ञान

झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट पर हरियाणा के गुरुग्राम जिला उपायुक्त ने संज्ञान लिया है। दरअसल जमशेदपुर निवासी लखविंदर सिंह का पाँच माह पूर्व 23 मार्च को हरियाणा में गुरुग्राम स्थित पारस अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया था। पेट मे तेज़ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पुत्र तेजवीर सिंह अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने गुरुग्राम जिला प्रशासन के सक्षम विभाग में अपने पिता की मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए आवेदन किया था। लगभग पाँच महीने बीतने के बाद भी आवेदन पर कोई प्रगति नहीं हुई। इससे उनके परिजनों को कई दस्तावेजी कार्यों में कठिनाई झेलनी पड़ रही है। इस आशय की सूचना अमेरिका में कार्यरत तेजवीर सिंह ने फेसबुक के जरिये पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी तक पहुंचाते हुए मदद की गुहार लगाई। इस मामले में संज्ञान लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने हरियाणा सरकार और गुरुग्राम के जिला उपायुक्त से मामले में संज्ञान लेकर जरूरी सहयोग करने का निवेदन करते हुए ट्वीट क़िया। कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट पर गुरुग्राम जिला उपायुक्त ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मृतक के परिजनों के प्रति सहानुभूति जाहिर करते हुए बताया कि इस मामले में संज्ञान लेकर सक्षम विभाग को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले का शीघ्र निष्पादन किया जायेगा। शीघ्र समाधान नहीं होने की स्थिति में गुरुग्राम जिला उपायुक्त ने पुनः सूचित करने की भी बात कही। इधर कुणाल षाड़ंगी की ट्वीट के बाद हुई प्रगति पर मृतक के सुपुत्र तेजवीर सिंह ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है। उन्हें उम्मीद है कि महीनों से लंबित उनके दिवंगत पिता की मृत्यु प्रमाण पत्र शीघ्र निर्गत हो सकेगी।