झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पड़ोस के युवक ने किया सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

पाकुड़ में एक शर्मनाक घटना घटी है. पड़ोस के रहने वाले युवक ने सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को पड़ोस के युवक ने अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सात वर्षीय बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी और पड़ोस के अमिताभ मड़ैया नाम के युवक ने बच्ची को बहला फुसला कर साइकिल में बैठाया और उसे मैदान में ले जाकर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया. जब मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो इसकी सूचना सिमलौंग ओपी को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार बिमल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पीड़ित बच्ची के परिजन का बयान लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाया गया है और छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.