दुमका जिले में बुधवार को स्टोन चिप्स लदे दो ओवरलोड ट्रकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. बता दें कि ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही हैं. वहीं इसी के कारण हादसे भी होते रहते हैं. वहीं ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर नाराजगी जाहीर की है.
दुमका: ओवरलोड ट्रकों की वजह से दुमका में सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और इससे जनता परेशान हो चुकी है. ओवरलोडिंग के प्रति लोगों की नाराजगी है.
इसी नाराजगी का असर जिले के गोपीकान्दर थाना क्षेत्र की दुर्गापुर गांव में देखने को मिला है, जहां स्टोन चिप्स से लदे दो ट्रकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है
बता दें कि दुमका जिले में ओवरलोड ट्रकों से हो रहे नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले 1 माह में 100 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया