दुमका जिले में बुधवार को स्टोन चिप्स लदे दो ओवरलोड ट्रकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. बता दें कि ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही हैं. वहीं इसी के कारण हादसे भी होते रहते हैं. वहीं ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर नाराजगी जाहीर की है.
दुमका: ओवरलोड ट्रकों की वजह से दुमका में सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और इससे जनता परेशान हो चुकी है. ओवरलोडिंग के प्रति लोगों की नाराजगी है.
इसी नाराजगी का असर जिले के गोपीकान्दर थाना क्षेत्र की दुर्गापुर गांव में देखने को मिला है, जहां स्टोन चिप्स से लदे दो ट्रकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है
बता दें कि दुमका जिले में ओवरलोड ट्रकों से हो रहे नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले 1 माह में 100 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है.
सम्बंधित समाचार
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया