पलामू के मेदिनीनगर के ऑटोमोबाइल शोरूम में फायरिंग का मामला सामने आया है, लेकिन घटना कब की है किसी को कोई जानकारी नहीं है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक गोली बरामद कर छानबीन में शुरू कर दी.
पलामूः जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के ऑटोमोबाइल शोरूम में फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक गोली बरामद की है. घटना कब की है किसी को कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथा, टीओपी प्रभारी अभिमन्यू सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे और छानबीन में जुट गए. टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि आशंका है कि शादी विवाह में फायरिंग के दौरान गोली लगी है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. शोरूम के छत से गोली अंदर घुसी है. शोरूम की ऊंचाई 25 से 30 फीट है. अगल-बगल कोई उस ऊंचाई का भवन नहीं है.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ