कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए रांची के बुंडू नगर पंचायत कार्यालय के द्वार पर ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है. इस मशीन के माध्यम से लोग हाथों को सेनेटाइज करके ही कार्यालय में प्रवेश कर पाएंगे.
रांचीः राजधानी के बुंडू नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर आने वाले लोगों के लिए पूर्व में मैन्युअल हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी, जिससे लोग हथेलियों को सेनेटाइज करते थे, लेकिन अब इस व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. अब बुंडू नगर पंचायत को स्टार कंपनी के द्वारा ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन गिफ्ट किया गया है.
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण अब बुंडू नगर पंचायत कार्यालय में एहतियात बरती जा रही है. ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन अब नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर रखी जाएगी. कोई भी व्यक्ति बगैर हैंड सेनेटाइज किए अब अंदर कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पाएगा. ऑटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन के माध्यम से हाथों को सेनेटाइज करके ही अब प्रवेश द्वार में दाखिल हो पाएंगे. इस मशीन से अब बुंडू नगर पंचायत में आने-वाले नगर पंचायत कर्मी और आम जनों को इसका फायदा मिलेगा
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का