इस साल देश कोरोना काल के बीच 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा. रांची में स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह का आयोजन मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर डीसी ने लोगों से आयोजन को लेकर डीसी ने लोगों से घर में रहकर ही स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की है.
रांची: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह का आयोजन मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल आमजन को राजकीय समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. यह निर्णय आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लिया गया है
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में इस बार आम लोग आमंत्रित नहीं हैं. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को रांची वासियों से अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने घरों मे रहकर कोरोना के संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में आमजन का सहयोग अति आवश्यक है.
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह अपना और अपने घरवालों का कोरोना संक्रमण से बचाव करें. घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें. आमजन की सुविधा के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण और संपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण jhargov. tv, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा. सभी इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने और मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुनने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करें.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया