रांची में स्वतंत्रता दिवस पर विविध संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया. रांची व्यवहार न्यायालय में प्रधान न्यायुक्त नवनीत कुमार ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
रांचीः 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची व्यवहार न्यायालय में तिरंगा झंडा फहराया गया. सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायुक्त नवनीत कुमार ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. झंडोत्तोलन के बाद मुख्य न्याययुक्त समेत मौके पर मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधान न्यायुक्त नवनीत कुमार ने झारखंड समेत पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी हैं.
इस अवसर पर कई न्यायालयों के जज और रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू अग्रवाल मौजूद रहे. कोरोना काल की वजह से पहली बार सीमित लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है.
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष