सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के छोटा गम्हरिया में नवविवाहिता पूजा देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सरायकेला: गम्हरिया थाना क्षेत्र के छोटा गम्हरिया के विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी पूजा देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. ससुरालवालों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात बताई गई है.
नवविवाहिता के पिता जमशेदपुर के गोविंदपुर निवासी विनय सिंह ने उसके पति और ससुरालवालों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विगत 16 फरवरी को उनकी बेटी की शादी छोटा गम्हरिया के विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी विनय कुमार सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवालों ने रुपए और स्कूटी की मांग करते हुए उन पर दवाब बनाया था.
वहीं,राजस्थान में रहने वाले उनके भांजे से भी खाते में अजीत ने 35 हजार रुपए ट्रांसफर कराए. इसके बाद भी उनकी बेटी को मारपीट और प्रताड़ित करते रहे. बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है और उसे टीएमएच ले जाया गया है. सूचना पाकर जब वे टीएमएच पहुंचे तो वहां बेटी मृत पाई गई और उसके पैर और शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए. इसके साथ ही उसके पति अजीत के कपड़े पर भी खून के धब्बे थे.
बताया गया है कि टीएमएच लाने से पूर्व उसके ससुरालवालों ने न तो स्थानीय थाने को सूचना दी और न ही मायकेवालों को जानकारी दी. मृतिका के पिता ने टीएमएच में पुलिस को बयान देते हुए ससुरालवालों पर कार्रवाई की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग
ग्यारह अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुँचे जमशेदपुर, महाघेराव की सफलता के निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा, 11 को जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, कहा- झारखंडवासियों के दिलों में टाइगर हमेशा जिंदा है और रहेगा