सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के माध्यम से पथ नाट्य संस्था के कलाकारों ने पटमदा प्रखंड के कमलपुर एवं बांगुरदा पंचायत में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया। साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार के गाइड लाइन की महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गई। कोरोना से सुरक्षा के उपाय के विषय पर उद्देश्यपरक और मनोरंजक नाटक ग्रामीणों के बीच प्रस्तुत किया गया जिसे उन्होंने काफी सराहा साथ ही अपने परिजन एवं आस पास के लोगों तक भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता लाने की बात कही
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना