झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नुआखाई रक्तदान शिविर और छोकर घर मुखी समाज के रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्तसंग्रह

नुआखाई रक्तदान शिविर और छोकर घर मुखी समाज के रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्तसंग्रह

जमशेदपुर : नुआखाई रक्तदान शिविर आयोजन समिति एवं छोकर घर मुखी समाज टेल्को के तत्वाधान में पहली बार नुआखाई त्योहार के अवसर पर आज टेल्को रिक्रिएशन क्लब प्रांगण में सुबह 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड एवं वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर जमशेदपुर महानगर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गुंजन यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और रामबाबू तिवारी, जमशेदपुर महानगर भाजपा के महामंत्री राकेश सिंह, झारखंड की महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा कल्याणी शरण, समाजसेवी चंदन यादव एवं उनकी धर्मपत्नी सपना यादव, भाजपा युवा मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह ,महामंत्री विकास शर्मा काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. चोकर घर मुखी समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्शाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया. जिसमें टाटा मोटर्सकर्मी और भाजपा टेल्को मंडल के मंत्री युधिष्ठिर पंच्भाया की अहम भूमिका रही है. अन्य सहयोगियों में मुख्य रुप से बाबू पंच्भाया ,राहुल सुनानी, चंचल ओझा, विनोद मुखी , दुखी राम , शंभू मुखी डूंगरी , जगन्नाथ बेहरा, सुभाष मुखी, हेमंत सिंह का योगदान काफी सराहनीय रहा है