झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी आजादी के बाद सबसे बड़ा घोटाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तबाही की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नोटबंदी आजादी के बाद सबसे बड़ा घोटाला है. अब वक्त आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी इस तबाही की जिम्मेदारी लें, जिसके कारण आम जनता ने लगातार दर्द सहा.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की जवाबदेही सुनिश्चित करने का वक्त आ गया है, नोटबंदी घोटाले की जांच का वक्त आ गया है ताकि दोषी पकड़े जाएं. उन्होंने कहा कि न काला धन मिला, ना नकली नोट पकड़े गए, ना ही आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम लग पाई. इस दौरान 120 लोग मारे गए, भाजपा के विश्वासघात से भारत के आघात नोटबंदी ने पूरी तरह अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि परिणाम ये हुआ कि 8.6 विकास दर घटकर 3.1 हो गया. अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ का नुकसान, 1.1 करोड़ लोगों की नौकरियां गई.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया