झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नक्सलियों ने अपहरण कर पुजारी की की हत्या

नक्सलियों ने अपहरण कर पुजारी की की हत्या सब की पहचान जेनेवा और अंगूठ से 3 दिन पहले ही हत्या कर शव फेंका रहने का शंका

लखीसराय,अजय कुमार। बाबा श्रृंगी ऋषि धाम के पुजारी कजरा थाना क्षेत्र के लय निवासी नीरज झा की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। रविवार को कजरा थाना क्षेत्र के हनुमान थान के समीप एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी।सोमवार की सुबह कजरा थाना में स्‍वजनों ने जनेउ और पैर के अंगूठे से उसकी पहचान की। हालांकि उससे पहले पुजारी के परिवार के मोबाइल पर फोन करके नक्‍सल‍ियों ने बताया था क‍ि नीरज का शव हनुमान थान के पास फेंका हुआ है ले जाओ।पुजारी के पिता राजेन्द्र झा ने हनुमान थान के समीप पहुंचकर लाश को देखने के बाद पहचानने से इन्कार करते हुए कहा था क‍ि उनके पुत्र का शव नहीं है। सोमवार की सुबह काफी संख्‍या में पुलिस जंगल स्थि‍त हनुमान थान से शव को कजरा थाना ले आई। कजरा थाना में शव लाने के बाद पुजारी के नजदीकी लोगों एवं पर‍िवार के लोगों ने जनेउ और पैर के अंगूठे से उसकी पहचान नीरज झ के रुप में की। सूत्रों के अनुसार शव कम-से-कम तीन चार दिन का है। इस कारण शव पूरी तरह सड़-गल गया है।
ज्ञातव्य हो कि एक सप्‍ताह पूर्व रविवार को कजरा थाना क्षेत्र के बाबा श्रृंगी ऋषि धाम से पुजारी नीरज झा का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद एक करोड़ रुपये लेवी की मांग की गई थी। नक्सलियों के भय से पुजारी के स्वजनों को पुलिस को सूचना देने की भी हिम्मत नहीं हुई।