

पलामू में मंगलवार देर रात नक्सल अभियान के स्ट्राइक पार्टी जगुआर के 18 जवान समेत 128 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.
पलामू: कोरोना की दस्तक अब फ्रंट लाइन पर मोर्चा लिए हुए जवानों तक पंहुच गई है. दरअसल, जिले में नक्सल अभियान की स्ट्राइक पार्टी जगुआर के 18 जवान समेत 128 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें अधिकतर पुलिस जवान शामिल हैं. जिले के पांकी इलाके में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक पिकेट के सभी जवान हैं. वहीं, पिपरा थाना में दो, हुसैनाबाद थाना में एक, जबकि पंजाब नेशनल बैंक के तीन कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पलामू में मंगलवार देर रात नक्सल अभियान की स्ट्राइक पार्टी जगुआर के 18 जवान समेत 128 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें से मेदिनीनगर आदर्श नगर कंटेनमेंट जोन में 45, चैनपुर 17, पांकी 38, लेस्लीगंज 2, पुलिस लाइन 12, नगर निगम क्षेत्र में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पलामू में 23 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद सभी को घर भेज दिया गया. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में एसपी आवास के दो, जबकि अधिकतर लोग मेदिनीनगर और उसके आस पास के हैं. सभी को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल से घर भेज दिया गया है.
बता दें कि पलामू में अब तक 376 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 194 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. वहीं, मंगलवार देर रात कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त