झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नित बौद्धिक उत्थान चाहिए ( *नवम् सिद्धिदात्री च* )

नित बौद्धिक उत्थान चाहिए
( *नवम् सिद्धिदात्री च* )
*********************
तनिक नहीं अभिमान चाहिए
कदम कदम पर ज्ञान चाहिए

भौतिक सुख साधन से पहले
नित बौद्धिक उत्थान चाहिए

पतनशील मानव मूल्यों में
हर दिन नया वितान चाहिए

जितने भी रिश्ते आपस के
उचित सभी को मान चाहिए

आगे बढ़ना तब संभव जब
चिन्तन में विज्ञान चाहिए

बिना प्रेम के जग बेमानी
मन से लोग सुजान चाहिए

मातु भारती चरण कमल में
सदा सुमन का ध्यान चाहिए

श्यामल सुमन