लखीसराय,अजय कुमार। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के दौरान विधि व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार विधि -व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारियों को आज मंत्रणा कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों तथा इलाकों के विषय में सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे सभी इलाके जहां पिछले वर्ष 75% से अधिक मतदान हुआ है अथवा जिन इलाकों में दबंग व्यक्ति अथवा समुदाय के कारण मतदान प्रभावित होने की संभावना है, ऐसे वल्नरेबल इलाकों तथा क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिह्नित करते हुए दिये गए प्रपत्र में 1 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए, ताकि इसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने विधि व्यवस्था से संबंधित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण पहलू यथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई केंद्रीय सुरक्षा बल के आवासन की व्यवस्था इत्यादि अन्यान्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से निर्वाचन के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाती है। इसके लिए उनके आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जानी है। उन्होंने ऐसे सभी आवासन स्थलों की प्रखंड वार सूची अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान मोहम्मद इबरार आलम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जदयू में शामिल पटना में सदस्यता ग्रहण की
विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, कहा- तेजी से बदल रही है झारखंड की डेमोग्राफी
ट्रिपल हत्या से सनसनी, सनकी प्रेमी ने प्रेमिका सहित तीन की कर दी हत्या