झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने केन्द्रीय संचार ब्यूरो धनबाद द्वारा बेनागोड़ीया पंचायत में पोषण माह पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन किया

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने केन्द्रीय संचार ब्यूरो धनबाद द्वारा बेनागोड़ीया पंचायत में पोषण माह पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन किया

निरसा: धनबाद भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद द्वारा अमृत महोत्सव हिंदी पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह पर धनबाद के निरसा प्रखंड अंतर्गत बेनागोड़ीया पंचायत में आयोजित मिनी आईसीओपी के मुख्य कार्यक्रम का स्थानीय विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने आज मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया।
उनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीपीओ निरसा आलोका चौधरी दिगंत पथ पत्रिका के संपादक और समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह, शिवाजी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य बी के झा, स्थानीय मुखिया आलोकी मरांडी निरसा के समाजसेवी मंजीत सिंह भी शामिल हुए
अपने संबोधन में विधायक श्रीमती सेनगुप्ता ने कहा कि पोषण आहार सभी के लिए खासकर युवा एवं किशोरियों के लिए अत्यंत आवश्यक है, स्वस्थ भोजन ही हमारे शरीर का चार्जर है, और यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे मोबाइल के लिए चार्जर
इससे पूर्व विषय प्रवेश कराते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने सभी अतिथियों का इस आयोजन में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया एवं दर्शकों के रूप में मौजूद स्कूली छात्रों तथा ग्रामीणों से कहा कि सरकार पोषण को लेकर हर तरह से प्रयासरत है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना इसका जीवंत उदाहरण है, सम्पूर्ण आहार के लिए हमें स्थानीय साग सब्जी एवं फल नियमित रूप से सेवन करना चाहिए।
सीडीपीओ निरसा ने इस भव्य कार्यक्रम के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद दिया और कहा की पोषण महंगे खाद्य पदार्थों की अपेक्षा हमारे आस पास के भोजन, साग सब्जियों में ज्यादा हैं।
वहीं शैलेंद्र सिंह ने कहा कि घर के बड़ों का फर्ज है की वह घर में ही जरूरी साग सब्जी उगाए और खुद से अपने घर वालों को सुपोषित रखने का जुगाड़ करें।
समाजसेवी मंजीत सिंह ने बेनागोडिया मैं इस तरह के आयोजन के लिए केंद्रीय संचार विरोध धनबाद का अभिवादन किया तथा कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी होना चाहिए।
वहीं स्थानीय मुखिया ने अपने क्षेत्र में इस तरह के आयोजन के लिए कार्यक्रम में पहुंचे सरकार के सभी विभागों का धन्यवाद दिया।
संबोधन के उपरांत कल हुए प्री पब्लिसिटी कैंपेन के तहत आयोजित हुई निबंध पेंटिंग तथा रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
आज हुए इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा भी महती भूमिका अदा की गई एवं उनके प्रयास से स्थानीय सहिया सेविकाओं ने पोषण स्टॉल लगाया जहां पर लोगों को खाद्य वस्तु एवं उनके पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्वस्थ आहार से जुड़े वस्तुओं से रंगोली भी बनाई गई। नवजात शिशु के लिए अन्नप्राशन एवं गर्भवती माताओं के लिए गोद भराई, एवं कन्या पूजन की रस्म भी समायोजित की गई। इसमें सभी को पोषक तत्व से जुड़े खाद्य पदार्थ उपहार के रूप में दिए गए।
आज संपन्न हुए इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक मंच संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राज किशोर पासवान ने किया। मुख्य आयोजन से पूर्व आज सुबह शिवाजी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पोषण से जुड़ी जानकारी को प्रदर्शित करते हुए झंडों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किये गए आज़ादी क्वेस्ट ऑनलाइन मोबाइल गेम के बारे में स्कूली बच्चों को विस्तार से बताया गया और उन्हें इसे अपने मोबाइल पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर निरसा प्रखंड अस्पताल के डॉ टुडू के नेतृत्व में एक हेल्थ कैंप भी लगा जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी तथा दवाइयां दी गई। वहीं विभाग से जुड़े सांस्कृतिक दल के सदस्यों द्वारा गीत एवं नाटक से पोषण एवं जच्चा बच्चा स्वास्थ्य पर आधारित प्रस्तुति दी गई।