गोड्डा के कठोन गांव के पास एक हफ्ते पहले चार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी बैंक कर्मी के अमरजीत सिंह से लूटपाट की थी. इस घटना में गोड्डा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से लूट की कुछ राशि और लूटे गए कई समान बरामद किये हैं.
गोड्डाः जिले के कठोन गांव के पास फील्ड से वसूली कर वापस आ रहे निजी बैंक कर्मी बांका निवासी अमरजीत सिंह से 14अक्टूबर को लूट पाट हुई थी. इस घटना में चार लोगों का नाम आया था. इस लूटपाट में 70,000 नकद के साथ बैंक में रखे बायोमैट्रिक मशीन और अन्य कागजात शामिल थे.
गिरफ्तार अपराधियों में नितेश कुमार यादव, बलराम यादव और बबलू यादव शामिल हैं. वहीं, एक अभियुक्त अभी भी फरार है. गिरफ्तार अपराधियों में बलराम यादव का पुर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधियों से लूट के 13,750 रुपए ही बरामद हुए हैं. अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल बाइक और काले रंग का बैग भी जब्त किया गया है.
विदित हो कि निजी भारत फायनेंस कंपनी के कर्मी इससे पुर्व भी कई दफे अपराधियों के निशाने पर रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर मामलों में पुलिस ने अपराधियों को दबोच सलाखों के पीछे पहुंचाया है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया