झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

निजी अस्पताल के निदेशक ने डीसी को दिया स्पष्टीकरण, डायलिसिस उपचार के लिए मांगा 26 जुलाई तक का वक़्त

कोरोना संक्रमित मरीज को डायलिसिस उपचार के एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था. इसे लेकर डीसी उमा शंकर सिंह ने अस्पताल के निदेशक से 24 घंटे के अंदर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था, जिसका स्पष्टीकरण उन्होंने दिया.
धनबाद: कोरोना संक्रमित मरीज को डायलिसिस उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करने से एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक ने इनकार किया था. इसे लेकर डीसी उमा शंकर सिंह ने अस्पताल के निदेशक से स्वयं उपस्थित होकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था
स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधन ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उपयुक्त स्थान के अभाव में वे मरीज को डायलिसिस उपचार की सुविधा प्रदान नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि 26 जुलाई तक अस्पताल में कोरोना संक्रमित के लिए डायलिसिस सुविधा को बहाल कर दिया जाएगा. मामले में डीसी उमा शंकर सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को हर हाल में 26 जुलाई तक कोरोना संक्रमित के डायलिसिस की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है.