उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देश के आलोक में आज जिले के सभी नगर निकाय/प्रखंड/मॉल/भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कोविड–19 जांच किया गया। उपायुक्त द्वारा आज के लिए 10,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। मेडिकल टीम द्वारा सभी सेंटर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। सुबह से ही जिले में बनाए गए सभी सेंटर पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कतार लगाना शुरू कर दिए थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं भी अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं हो। जांच केंद्र पर भी चिकित्सक और अन्य मेडिकल टीम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर लोगों का जांच कर रहे थे।
जांच केंद्र पर संबंधित पोषक क्षेत्र के नगर निकाय पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी ने निरीक्षण कर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्हें हर हाल में कोविड – 19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया